मुंबई. : मुंबई, पालघर, ठाणे और नवी मुंबई में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। मुंबई में मंगलवार सुबह तेज बारिश से हिंदमाता, कोलाबा, माटुंगा, दादर, सांताक्रूज और सायन के कई इलाकों में पानी भर गया है। नाला सोपारा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर लगातार दूसरे दिन पानी भरने से वेस्टर्न रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। बोरीवली-चर्चगेट, सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। बोरीवली में तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। इनका बड़ा हिस्सा गिर गया। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 165.8 मिमी और उपनगरों में 184 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में 10 से 13 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। प्रशासन ने वसई और विरार के स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 
वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल मैनेजर ने बताया कि नाला सोपारा के रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी 185 मिमी ऊपर था। इस वजह से लोकल ट्रेनों को बेहद धीमा चलाया गया। एसी ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया है। विरार और बोरीवली के बीच लोकल ट्रेनें नहीं चल रही हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के मुताबिक, पिछले 20 दिनों में मुंबई में सीजन की औसत अनुमान की 50% बारिश हो चुकी है। 

साभार – दै. भास्कर

 
Top